कार से 1.30 लाख रुपये नकदी व सामान चोरी

औरंगाबाद । नगर थाना क्षेत्र के महाराजगंज रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के पास उचक्कों ने शनिवार को दाउदगनर शहर के न्यू एरिया मौलाबाग निवासी रंधीर सिंह की कार से 1.30 लाख रुपये नगद, दो लैपटॉप, हैंडबैग एवं अन्य कागजात चोरी कर लिया। चोरों ने कार का लॉक तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। घटना दोपहर एक बजे की है। नगर थानाध्यक्ष अंजनी कुमार ने रविवार शाम बताया कि चोरी की सूचना हमें नहीं है जबकि रंधीर सिंह ने घटना की सूचना शनिवार को लिखित आवेदन रविवार सुबह दिया है।

दाउदनगर निवासी रंधीर सिंह ने बताया कि मैं दाउदनगर से औरंगाबाद अपने काम से आया था। जेके होटल के नीचे स्थित बैट्री दुकान से बैट्री लेकर पीएनबी शाखा के पास स्थित एक दुकान में गया। कार खड़ी कर अपना काम कर रहा था कि चोरों ने कार में रखा 1 लाख 30 हजार रुपये नगद, दो लैपटॉप एवं अन्य सामान चुरा लिया। उन्होंने बताया कि चोरी की सूचना देने के लिए नगर थाना में शनिवार को एक घंटे खड़ा रहा परंतु किसी ने मेरी बात नहीं सुनी। मैंने थाना में पदस्थापित एक महिला अधिकारी को लिखित आवेदन दिया है। थाना में भीड़ लगी थी। नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि हमें चोरी के संबंध में कोई जानकारी नहीं है।
1,47,654 की जांच में 3275 मिले संक्रमित यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार