भोजपुर । सोन नद स्थित अब्दुलबारी पुल के उत्तरी सड़क मार्ग की मरम्मत का काम पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को शुरू हुआ। इसके कारण पुल की दोनों तरफ एनएच-30 व लिक रोडों पर जाम की स्थिति और भयावह रही। वाहनों की बेतरतीब लम्बी कतारें हर तरफ दिखीं, इससे यात्री व आम लोग काफी परेशान रहे।
सूत्रों के अनुसार, मरम्मत का यह कार्य मंगलवार 15 सितम्बर से 23 अक्टूबर तक हर मंगलवार और शुक्रवार को सुबह सात बजे से शाम 5 बजे तक होना निर्धारित है। कार्य जिस-जिस दिन होगा उस दिन वाहनों का परिचालन केवल पुल के दक्षिणी सड़क मार्ग से ही यातायात पुलिस के निर्देशन में उक्त समय मे होगा। काम में तकनिशियन समेत 50 मजदूर तथा किरान व कई तरह की मशीनें लगी रही। पहले दिन मंगलवार 15 सितम्बर को पुल के पश्चिमी छोर के 26 व 27वें खंभे के बीच के पुराने व जंग आदि लगे जर्जर हुए क्रॉस गाटर आदि के बदलने का कार्य कराया गया। इसके लिए क्रॉस गाटर पर बिछे सीमेंट निर्मित स्लैब को हटाकर कार्य कराया जा रहा है। निर्धारित दिन शुक्रवार को इसी पश्चिमी छोर पर ही आगे का कार्य होना तय है। बता दें कि रेलवे निजी कम्पनी गैल्वेनो इंडिया प्रा.लि. से यह काम करा रहा है। कार्य के दौरान रेलवे परिचालन भी कॉशन में 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तय था।
तालाब में डूबने से महिला की मौत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस