भोजपुर । जिले के कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के बभनगावां गांव में तालाब में डूबने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। मंगलवार की सुबह शव मिलने के बाद कोहराम मच गया। हादसे को लेकर लोगों के बीच अफरातफरी मची रही।
जानकारी के अनुसार मृतका 70 वर्षीय नागो देवी बभनगावां गांव निवासी कमली यादव की पत्नी थी। शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल, आरा में कराया गया । इसे लेकर पुलिस ने यूडी केस दर्ज किया है। बभनगांवा गांव निवासी नागो देवी सोमवार की शाम घर से शौच करने के लिए खेत की ओर गई थी। लेकिन, वह घर वापस नहीं लौटी। परिजनों ने रात तक काफी खोजबीन की। लेकिन, कुछ पता नहीं चल पाया। इस बीच मंगलवार की सुबह खेत की ओर से गुजर रहे ग्रामीणों ने तालाब में पड़े शव को देखा। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना मृतक के स्वजनों को दी।सूचना मिलते ही परिजन वहां पहुंच गए। जिसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से शव को पानी से बाहर निकाला गया।इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस