तीन कांडों में दागी रितेश देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार

भोजपुर । जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत करनामेपुर ओपी के रमतदही गांव में पुलिस ने छापेमारी कर तीन कांड में पहले से दागी एक बदमाश युवक को अवैध हथियार समेत गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया चार्जशीटेड युवक रितेश कुमार राय रमदतही गांव का निवासी है। उसके पास से एक देसी पिस्तौल, दो मैग्जीन एवं पांच गोली बरामद किया गया है। इसे लेकर पुलिस ने अलग से आ‌र्म्स एक्ट के तहत एफआइआर दर्ज किया है। बताया जा रहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि हत्या व एससी-एसटी समेत कई कांडों में दागी रितेश राय घर में अवैध हथियार छिपाकर रखा गया है। इसके बाद टीम गठित कर छापेमारी की गई। जिसके बाद टीम ने एक देसी पिस्तौल, पांच गोली व दो मैग्जीन के साथ संदिग्ध को धर दबोचा। एसपी हर किशोर राय ने बताया कि साल 2017 से लेकर साल 2019 के बीच रितेश के विरुद्ध तीन आपराधिक मामले मिले हैं। जिसमें दो हत्या, आ‌र्म्स एक्ट एवं एससी-एसटी की घटनाएं शामिल है। अन्य कांडों की भी खोज की जा रही है। मालूम हो कि गंभीर कांडों में फरार अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार