समस्तीपुर। उजियारपुर बाजार में विगत दिनों थाना के एएसआइ एवं एक सिपाही के बीच हुई हाथापाई मामले में एसपी ने घटना पर संज्ञान लेते हुए थाना से रिपोर्ट मांग की है। जिसके आलोक में थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार ने रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को भेज दिया है। इस बाबत दलसिंहसराय डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय ने बताया कि एएसआइ और सिपाही के बीच हुई हाथापाई का वायरल वीडियो एवं अखबारों में छपी खबर के आधार पर पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना के बारे में रिपोर्ट मांगी गई थी। जिसके बाद थानाध्यक्ष ने घटना की छानबीन कर रिपोर्ट भेज दी है। बता दें कि विगत 11 सितम्बर को थाना के सिपाही (होमगार्ड) राजकिशोर सिंह व एएसआई उपेंद्र प्रसाद विद्यार्थी के बीच वाहन चेकिग के दौरान हाथापाई हो गई थी। मामले में सिपाही का कहना था कि एएसआई चालान काटने के बदले अवैध उगाही लेकर छोड़ रहे थे। इस पर उन्हें ऐसा नहीं करने के लिए कहा तो वे हाथ चलाना शुरू कर दिया। जबकि एएसआई के अनुसार सिपाही बाइक सवार से 500 रुपया लेकर भगा दे रहा था। इसी पर मनाही किया तो वे हाथापाई पर उतारू हो गया।
संघ ने की वेतन नहीं मिलने की शिकायत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस