बगहा। प्रखंड क्षेत्र के नरघोघी में बनने वाले इन्जीनियरिग कॉलेज के शिलान्यास समारोह को लेकर चल रही तैयारी का डीडीसी संजय कुमार एवं जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी आशुतोष कुमार ने जायजा लिया। डीडीसी ने शिलान्यास समारोह स्थल पर काम कर रहे लोगों एवं प्रखंड के अधिकारियों को निर्देश दिया कि समारोह स्थल पर पंडाल का निर्माण, एलईडी टीवी, लोगों के बैठने के लिए कुर्सी, हवा के लिए पंखा आदि व्यवस्था करें। ज्ञात हो की 14 सितंबर को दिन के 4 बजे में ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, पथ निर्माण मंत्री नन्दकिशोर यादव, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी के द्वारा संयुक्त रूप से वर्चुअल माध्यम से इन्जीनियरिग कॉलेज का शिलान्यास किया जाना था। लेकिन पूर्व केन्द्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन के कारण शिलान्यास कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया। अब संभव है कि 16 सितंबर को इंजीनियरिग कॉलेज का शिलान्यास हो। फिलहाल शिलान्यास स्थल पर तेज गति से कार्य किया जा रहा है। मौके पर बीडीओ गंगासागर सिंह, सीओ विजय कुमार तिवारी, पूर्व सरपंच बैधनाथ ठाकुर, सरोज झा, दयानंद दास, पंसद संजीव ठाकुर, कुमार विश्वनाथ आदि मौजूद थे।
पोषण माह को लेकर निकली जागरूकता रथ यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस