आरा। पंचायत वार्ड सचिव संघ की जिला इकाई से जुड़े लोगों ने अपनी तीन सूत्री मांगों के समर्थन में जिला समाहरणालय के समक्ष धरना दिया।
धरना की अध्यक्षता करते हुए संघ के जिलाध्यक्ष प्रीतम कुमार सिंह ने कहा कि वार्ड सचिव को मासिक मानदेय, पद को स्थाई तथा सरकारी कर्मी का दर्जा देने की मांग लंबे समय से की जा रही है लेकिन सरकार हमारी दुर्दशा पर सहानुभूतिपूर्वक विचार नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि हम सभी वार्ड सचिव काम के मामले में सरकारी कर्मियों के बराबर काम कर रहे हैं तो सरकार को हमलोगों के सवाल पर शीघ्र विचार करनी चाहिए। धरना पर शामिल अन्य वक्ताओं में धनंजय सिंह, दिनेश यादव, जितेश राम, सतीश कुमार, श्याम बिहारी राम और कौशल निराला आदि थे।
कार्य पूर्ण हुए बिना कर दिया गया उद्घाटन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस