रेलवे के निजीकरण को लेकर डीवाइएफआइ ने किया प्रदर्शन

समस्तीपुर। रेलवे के निजीकरण, युवाओं को रोजगार का अवसर समाप्त करने के खिलाफ तथा दलसिंहसराय में रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण की मांग को लेकर डीवाईएफआई कार्यकर्ताओं ने दलसिंहसराय स्टेशन गेट पर प्रदर्शन किया। इस दौरान आयोजित सभा को संबोधित करते हुए डीवाईएफआई के जिला मंत्री महेश कुमार ने कहा रेलवे का निजीकरण कर मोदी सरकार देश के युवाओं के साथ धोखा कर रही है। युवाओं को रोजगार से वंचित कर रही है। सभा को एसएफआई के पूर्व जिला मंत्री संजय कुमार, रामबाबू कुमार, राहुल कुमार, रामनाथ पासवान, संजय पासवान, रंजीत कुमार, विश्वनाथ राय, मोहन कुमार, संजीव कुमार, भुनेश्वर, संजीत दास आदि ने संबोधित करते हुए देश बचाने की लड़ाई को तेज करने का आह्वान किया। सभा की अध्यक्षता अखिलेश कुमार राय ने की।

कोरोना से बचने के लिए मास्क लगाना जरूरी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार