आरा। पीरो शहर को व्हाइट सिटी के रूप में विकसित करने की प्रक्रिया फिर बहुत जल्द गति पकड़ने वाली वाली है । इसके लिए नये एसडीएम की अध्यक्षता में संबंधित लोगों की एक बैठक यहां आयोजित की गई । उक्त अभियान के तहत शहर के तमाम घरों, दुकानों, सरकारी भवनों व दूसरी इमारतों का रंग रोगन सफेद रंग में कराने की योजना है । इस योजना पर काम चल रहा था तभी कोरोना संक्रमण की वजह से बाधा उत्पन्न हो गई । अब इस योजना को मूर्त रूप देने के लिए नये सिरे से प्रखंड विकास पदाधिकारी मानेन्द्र कुमार सिंह की पहल पर प्रबुद्ध लोगों की आयोजित बैठक में तय किया गया कि शहर की एक अलग पहचान व नया लुक देने के लिए शहर के सभी इमारतों की रंगाई - पुताई सफेद रंग के पेंट से कराया जाएगा । साथ ही शहर के सभी प्रमुख मार्गों से अवैध अतिक्रमण को हटाकर नये सिरे से साईकिल स्टैंड, वाहन स्टैंड, व फुटपाथी दुकानदारों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी । वैसे पीरो पोखरा के किनारे चारों ओर पार्क विकसित करने, लोहिया चौक के सौंदर्यीकरण सहित कई अन्य प्रस्ताव पहले से विचाराधीन है । पूरी योजना को मूर्त रूप देने के लिए तीन अलग-अलग कमेटी के अलावा अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में कोर कमेटी का गठन किया गया है । कोर कमेटी में डीएसपी, बीडीओ, सीओ, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, के साथ परवेज अख्तर, जेएन सिंह, मदन स्नेही व मीडिया से जुडे संतोष कुमार, भीम राय, विनोद सुमन, संजय मिश्रा, अरूण शर्मा, विजय कुमार आदि को बतौर सदस्य शामिल किया गया है ।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस