आरा। बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति पटना के आह्वान पर प्रखंड कमेटी संदेश के तत्वाधान में आंगनबाड़ी सेविकाओं ने आइसीडीएस प्रखंड कार्यालय पर सांकेतिक हड़ताल व प्रदर्शन किया। अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष बबीता कुमारी व सचिव सूर्यकांति देवी ने की। प्रदर्शन में प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाएं शामिल होकर अपनी मांगों के समर्थन में सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
प्रखंड अध्यक्ष बबीता कुमारी ने कही कि सरकार जब तक सेविकाओं की मांगों को पूरा नहीं करेगी तब तक आंदोलन जारी रखेंगे। सभी सेविकाओं को उपलब्ध कराई गई खराब मोबाइल को जामा कराकर नया गुणवत्ता वाला मोबाइल दिया जाए, आइसीडीएस के छह सेवाओं के अलावा सेविकाओं से कोई अतिरिक्त काम नहीं लेने, पिछले आंदोलन से अब तक सेविकाओं पर दर्ज मुकदमा वापस लेने, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिकाओं को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने, जब तक सरकारी कर्मचारी घोषित नही किया जाता है 21 हजार एवं सहायिकाओं को 15 हजार मानदेय देने, सेविकाओं को चार घंटे से अधिक काम के लिए मजबूर नहीं करने, सहित 17 सूत्री मांगों के समर्थन का एक ज्ञापन प्रखंड बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कार्यालय को सौंपा। प्रदर्शन में उषा देवी, अंजू देवी, सबीता देवी, रीता देवी, चनामुनी देवी, अमृता रंजन, रेणु गुप्ता, निशा रानी समेत कई लोग शामिल हुए।
कुपोषित बच्चों की पहचान कर कराया जाएगा इलाज यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस