पूसारोड,संस : प्रखंड क्षेत्र का आदर्श गांव कुबौलीराम इन दिनों सब्जी चोर के आतंक से त्रस्त है। चोर रात में किसानों के खेतों से सब्जी चोरी कर लेते हैं। सुबह जब किसान अपने खेत में पहुंचता है तब देखता है कि कल्ह शाम तक जो सब्जी पेड़ में थी आज गायब हो गई। किसी का बैगन ,किसी का परवल, किसी का केला तो किसी का ओल जो नजर पर आ जाए चोर उस पर हाथ साफ करने से नहीं चुकते हैं।
इस प्रकार खेतों से हो रही फसल की चोरी से लोग हतप्रभ हैं। कुबौलीराम वार्ड संख्या 6 के किसान श्याम मोहन मिश्र के सात कठ्ठे का बैगन रात में चोर तोड़ कर ले गये। सुरेश महतो का पांच कठ्ठे का बैगन टुट गया। शिवनारायण सिंह के खेत से तो चोर ओल खन कर ले गए। इन किसानों का कहना है कि मंहगे खाद, बीज, कीटनाशक दवाएं, मजदूरी के साथ साथ अतिवृष्टि से क्षति का बोझ ठोते हुए किसान की कमर टूट चुकी है। इतने झंझावातों को झेलने के बाद जो खेतों में फसल बच पायी उसे चोर तोड़ कर ले गए। अब सब्जी उत्पादक किसानों ने अपने फसल की सुरक्षा के लिए समूह में रतजगा करने का फैसला किया है। घटना की जानकारी मुखिया एवं सरपंच को दी गई है।
फोरलेन सड़क निर्माण का कार्य तेज करने की मांग यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस