आरा। जिला परिवहन पदाधिकारी चितरंजन प्रसाद ने कहा कि बस के सफर में यात्रियों को कोविड के नियमों का पालन करना होगा। वे जिला प्रशासन के निर्देशानुसार परिवहन विभाग द्वारा वाहन मालिक, ड्राइवर और कंडक्टर के साथ-साथ यात्रियों को जागरुक करने के अभियान के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है। यदि बस व अन्य वाहनों में मास्क, शारीरिक दूरी और स्वच्छता का पालन करेंगे तो काफी हद तक संक्रमण को रोकने में सफलता मिल सकती है। श्री प्रसाद ने कहा कि बिना मास्क के बस में सफर की अनुमति नहीं होगी। साथ हीं बस से उतरते-चढ़ते समय शारीरिक दूरी का ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान वाहनों के अंदर पान, खैनी, तंबाकू और गुटखा आदि के इस्तेमाल पर रोक लगाई गई है, जिस पर सख्ती से ध्यान रखा जा रहा है। श्री प्रसाद ने कहा कि वाहनों में सवार होने से पूर्व हाथ साफ करने के लिए बस चालक को सैनिटाइजर मुहैया कराएंगे। इसके अलावा बसों की प्रतिदिन धुलाई, बस के रेलिग का उपयोग कम करने तथा बस-टैक्सी स्टैंड में जहां-तहां थूकना वर्जित होगा। निगरानी के दौरान पकड़े जाने पर सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
सीएसपी संचालक से 50 हजार रुपये लूटे यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस