आरा। बिहिया थाना के जमुआ गांव में घर में घुस कर चोरी करने के आरोप में ग्रामीणों ने खूंटी यादव नाम के एक युवक को पकड़ लिया, जिसे बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया। घटना सोमवार की सुबह घटी। आरोपी स्थानीय थाना के धरहरा गांव का रहने वाला है। जानकारी के अनुसार, आरोपी जमुआ गांव निवासी राजेन्द्र यादव के घर में घुसकर घर में रखे 15 हजार रुपये की चोरी करके मौके से भाग रहा था कि इसी दौरान ग्रामीणों ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। बताया जाता है कि चोरी के रुपये के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपित युवक ने बताया कि उसने रुपये को एक खेत में फेंक दिया है जहां लोगों द्वारा खोजबीन करने पर 2200 रुपया बरामद किया गया।
करंट से किशोरी की मौत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस