समस्तीपुर। शहर के ब्लॉक रोड निवासी एक अधिवक्ता ने घर में घुसकर लूटपाट व मारपीट करने का आरोप लगाया है। इस संबंध मे अधिवक्ता दिनेश्वर प्रसाद उर्फ विनय द्वारा दर्ज कराए गए ऑनलाइन प्राथमिकी में साकेत कुमार समेत 50-60 लोगों को आरोपित किया गया है। जिसमें घटना की तिथि 29 अगस्त बताते हुए आरोपितों द्वारा घर में घुसकर लूटपाट करने कार्यालय का दरवाजा तोड़ सामानों को तोड़फोड़ कर बाहर फेंकने तथा विरोध करने पर मारपीट करने का आरोप लगाया है ।इसके साथ ही सादा स्टांप पर पिस्टल के बल पर जबरन हस्ताक्षर कराने का आरोप लगाते हुए जेवरात एवं नकदी आदि भी लूट कर ले जाने का आरोप लगाया है। हालांकि इस संबंध में थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अमित कुमार ने अनभिज्ञता जताते हुए कहा कि आवेदन मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
समारोहपूर्वक किया गया आरएसएस का गुरु दक्षिणा कार्यक्रम यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस