आरा। भोजपुर जिले के अलग-अलग जगहों पर पुलिस ने छापेमारी कर पुलिस पर हमले के मामले में दो आरोपियों को धर दबोचा। जिन्हें शनिवार को जेल भेज दिया गया। चौरी पुलिस ने लूटपाट, पुलिस पर हमला करने एवं आर्म्स एक्ट के मामले में वांछित एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पकड़ा गया मुकेश कुमा योगा खरैंचा, डिहरी गांव का निवासी है। इससे पूर्व उसके कुछ साथी जेल भेजे गए थे। 17 जलाई को यह घटना घटित हुई थी। लूटपाट के दौरान फायरिग कर कर दहशत फैलाने की कोशिश की गई थी। अलग-अलग दो केस हुआ था। इसी तरह गजराजगंज ओपी पुलिस ने पुलिस पर हमले के मामले में फरार मदन यादव को धर दबोचा। वह बामपाली गांव का निवासी है। मार्च महीने में केस हुआ था।
प्रधानमंत्री के वर्चुअल कार्यक्रम में 48 किसान व अधिकारी हुए शामिल यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस