भोजपुर में फिर मिले 31 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज

आरा। भोजपुर जिले में फिर 31 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस खबर से सम्बंधित रिपोर्ट बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा गुरुवार को जारी की गई। इधर गुरुवार को जिले के विभिन्न सैंपल संग्रह केंद्रों पर भी रैपिड एंटीजन किट से युद्ध स्तर पर जांच जारी थी। इससे पहले गुरुवार को जिले में 29, बुधवार को 56, मंगलवार को 20, सोमवार को 49 तथा रविवार को 71 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए थे। आपको बताते चलें कि अब तक जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3407 हो गई है, जिसमें 2962 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि, 24 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। वहीं 421 एक्टिव संक्रमितों में से 31 नए संक्रमितों को छोड़कर शेष सभी संक्रमितों में से अधिकांश होम आइसोलेशन में है। वहीं कइयों का इलाज पटना एवं भोजपुर के विभिन्न आइसोलशन कम ट्रीटमेंट सेंटरों में चल रहा है।

प्रखंडों में भी योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास को ले दिखा उत्साह यह भी पढ़ें
शुक्रवार को बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति से मिली जानकारी के मुताबिक पॉजिटिव पाए गए नए 31 संक्रमितों के अलावा विभिन्न सैंपल संग्रह केंद्रों पर पाए पॉजिटिव मरीजों में गंभीर नए कोरोना संक्रमितों को आइसोलेशन में भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जबकि ए सिम्टमेटिक लक्षण वाले मरीजों को होम आाइसोलेशन में भेजा जा रहा है।
---------------
कोरोना मीटर : - ताजा मामले (शुक्रवार)- 31 - एक दिन के पहले के नए मामले- 29 - वर्तमान में संक्रमित- 421 - बचाए गए संक्रमित- 2962 - कुल संक्रमित - 3407 - मृत संक्रमित- 24
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार