सासाराम : रोहतास। जिले में शुक्रवार को कोरोना के 56 नए मरीज मिले हैं, जिससे अब यहां संक्रमितों की संख्या 4225 पर पहुंच गई है। 3825 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं, जबकि 368 संक्रमितों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ने से जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है। संक्रमण अधिक न फैले इसे ले एतियातन जो भी कदम उठाए जाने हैं, उसे उठाया जा रहा है।
सिविल सर्जन डॉ. सुधीर कुमार ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान जिले में कोरोना के 56 नए मरीज मिले हैं। नए मरीजों को आइसोलेट करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। 89 संक्रमित स्वस्थ होकर आज घर लौटे हैं। अब जिले में संक्रमितों की संख्या 4225 हो गई हैं, जिसमें से 3825 लोग स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं। अभी भी 368 सक्रिय मरीज हैं, जिनका इलाज सदर अस्पताल सासाराम, एनएमसीएच जमुहार, अनुमंडलीय अस्पताल डेहरी व बिक्रमगंज के अलावा आइटीआइ भेलारी व तुंबा में चल रहा है। कहा कि स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या भी 95 फीसद हो गया है। अब तक 16407 सैंपल संग्रहित कर जांच में भेजा गया है। जिसमें से 14779 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हो गई है। 1367 रिपोर्ट आनी बाकी है। 27 अगस्त को पूरे जिले में 272 सैंपल संग्रहित किया गया था। कोरोना मीटर : कुल संक्रमित : 4225 स्वस्थ हुए कुल मरीज : 3825 कुल मृतकों की संख्या : 32 सक्रिय मरीजों की संख्या : 368 कंटेंमेंट जोन : 25 हॉट स्पॉट : 00
इंद्रपुरी बराज से सोन में बहाया गया 65 हजार क्यूसेक पानी यह भी पढ़ें
24 घंटे की स्थिति कुल नए मरीज : 56 कुल स्वस्थ हुए मरीज : 89 कुल मौत : 00
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस