भोजपुर। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पैगा गांव में छापेमारी कर मारपीट के एक मामले में नामजद आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बता दें कि 26 अगस्त के दिन दोपहर में छींटाकसी करने को लेकर दो पक्षों के बीच तू-तू मैं-मैं तथा हिसक झड़प की घटना घटित हुई थी। जिसमें तीन लोग घायल हुए थे। घटना के विरुद्ध दोनों पक्षों द्वारा स्थानीय थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। छापेमारी का नेतृत्व थानाध्यक्ष अवधेश कुमार कर रहे थे। जिसमें पुलिस एवं सैप के जवान शामिल थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस