अवैध हथियारों की सूचना पर जगदेव नगर में छापेमारी

आरा। नवादा थाना क्षेत्र के जगदेव नगर इलाके में अवैध हथियार के साथ अपराधियों के जमावड़े की सूचना पर पुलिस ने मंगलवार को सघन छापेमारी की। इस दौरान पुलिस करीब आधा दर्जन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस पूछताछ कर अवैध हथियार बरामद करने के प्रयास में लगी हुई है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस धर पकड़ में लगी हुई थी। बताया जा रहा है कि भोजपुर एसपी हर किशोर राय को गुप्त सूचना मिली कि जगदेव नगर मुहल्ला में रंगदारी समेत अन्य कांडों में फरार बदमाश जमावड़ा लगाए हुए है। जिसके बाद टीम गठित कर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान पुलिस ने आधा दर्जन संदिग्धों को धर दबोचा। इसके बाद उनकी तलाशी ली गई। पुलिस पूछताछ कर हथियार समेत अन्य सामानों को बरामद करने के प्रयास में लगी हुई है। नए एसपी के आने के बाद कांड में वांछित आरोपियों समेत अवैध हथियार एवं शराब की बरामदगी को लेकर लगातार छापेमारी चल रही है। इस कड़ी में पुलिस ने चंदवा- कश्पनगर, अवधपुरी इलाके में भी अपराधियों की धर पकड़कर को लेकर सघन छापेमारी की। हालांकि, अपराधी फरार हो गए। यहां पर भी पुलिस को हथियार के साथ बदमाशों के जमावड़े की सूचना मिली थी। पुलिस की लगातार दबिश से बदमाशों में हड़कंप व्याप्त हो गया है।

बस स्टैंड में सफाई को लेकर एसोसिएशन ने उठायी आवाज यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार