भोला टॉकिज पर आरओबी निर्माण कार्य बिहार पुल निर्माण निगम के जिम्मे

समस्तीपुर। मंडल रेल प्रबंधक अशोक माहेश्वरी ने बताया कि बाढ़ व कोरोना महामारी के बीच रेलमंडल अपनी आय बढ़ाने को लेकर लगातार कोशिश में जुटा है। मक्का लदान व व्यापारियों को सतत सुविधा उपलब्ध करवाकर इस दिशा में भरपूर कोशिश की जा रही है। वैसे इस दौरान पीआरएस एवं एनपीआरएस में क्रमश: 11.33 लाख एवं 157.6 लाख समेत 169 लाख की कमी हुई है। इससे यात्री आय में 72.14 करोड़ तथा 114.00 कुल 186.14 करोड की हानि भी हुई है। टिकट वापसी मद में 2.60 लाख यात्रियों को 15.01 करोड़ रुपये प्रदान किये गए। वहीं बाढ़ के कारण समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर 28 दिनों तक यातायात बाधित रहा। एक सवाल के जवाब में डीआरएम ने बताया कि भोला टॉकिज पर आरओबी निर्माण समेत पिछले वर्ष स्वीकृत 122, 21 एवं 22 तीन आरओबी के निर्माण का कार्य बिहार राज्य पुल निर्माण निगत को सौंप दिया गया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मंडल से संबंधित परियोजनाओं, यात्री सुविधाओं, ट्रेनों के परिचालन के अतिरिक्त मंडल की उपलब्धियों पर विस्तार से डीआरएम ने चर्चा की। सीनियर डीसीएम सरस्वती चन्द्र ने कहा कि मंडल की आय बढ़ाने, मंडल में चल रही परियोजनाओं की प्रगति, दोहरीकरण का जवाब भी दिया। मौके पर एडीआरएम संतराम मीणा, जफर आजम, सीनियर डीईएन कोर्डिनेशन आर.एन.झा, सीनियर डीओएम रूपेश कुमार समेत कई शाखा अधिकारी उपस्थित थे।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार