बगहा। प्रखंड के मधुबनी गांव से एक अवैध शराब के धंधेबाज को पुलिस ने दबोच लिया है। 15 लीटर देशी शराब भी बरामद की है। धंधेबाज की पहचान उक्त गांव निवासी रामानंद उरांव के रूप में की गई है। थानाध्यक्ष अभिनंदन सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि उक्त गांव में शराब का अवैध कारोबार चल रहा है। इस सूचना पर पुलिस दल को भेजा गया। जहां चिन्हित घर में छापेमारी के दौरान एक व्यक्ति भागने की कोशिश करने लगा। जिसे पुलिस के जवानों ने पकड़ लिया। तलाशी के दौरान घर से देशी शराब बरामद की गई। एसआइ मो. खलील के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। शराब को जब्त करते हुए धंधेबाज को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस