भूमि विवाद को लेकर मारपीट की शिकायत

समस्तीपुर। थाना क्षेत्र के बेलारी पंचायत के कजगीरा मुस्लिम टोला वार्ड संख्या एक निवासी मो अख्तर ने थाना में आवेदन देकर अपने पड़ोसी मो सयुम सहित 11 लोगों के विरुद्ध लाठी, डंडे व तलवार से लैस होकर मारपीट करने की शिकायत की है। इसमें उनकी पत्नी शकीला खातुन, पुत्र मो हन्नान को सिर फोड़कर जख्मी करने की शिकायत की है। थाना में दिए गए आवेदन में मो अख्तर ने कहा है कि मेरे पत्नी के नाम से पीएम आवास मिला है। इसकी जानकारी मिलने पर रविवार की सुबह मो सयुम, मो ताहिर, अरमान, एहसान, रिजवान, परवेज, तनवीर सहित अन्य मिलकर लाठी, डंडे के साथ मेरे घर आकर कहा कि तुम्हारा चचेरा भाई हमलोगों के विरुद्ध एसडीओ एवं सीओ के यहां आवेदन दिया है। उस जमीन में तुम भी हिस्सेदार हो, आवेदन शीघ्र वापस कराओ। इसी पर जब मैंने कहा कि मेरे जमीन से झोपड़ी हटा लो। बस इतना सुनते ही लोग मारपीट शुरू कर दिया। पुलिस शिकायत की जांच में जुट गई है।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार