समस्तीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के धोवगामा पंचायत भवन के समीप बुधवार को दिनदहाड़े अज्ञात अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मी से पचास हजार लूट लिया। इस दौरान अपराधियों ने दहशत फैलाने को लेकर फायरिग भी की। बताया जा रहा है कि बगल के मलिकौर गांव से उक्त समूह के कर्मी नीरज कुमार एवं मो. इरशाद पूसा सैदपुर जा रहे थे। इसी क्रम में धोवगामा पंचायत भवन के समीप पूर्व से घात लगाए तीन अपराधियों ने शस्त्र का भय दिखाकर पैसे लूट लिए। इस क्रम में फाइनेंस कर्मी को हल्की चोटें भी आयी। थानाध्यक्ष कामेश्वर शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस