समस्तीपुर। जन अधिकार पार्टी युवा परिषद की बैठक शुक्रवार को कार्यालय में हुई। अध्यक्षता अजय कुमार उर्फ अर्जुन यादव ने की। इसमें जन अधिकार युवा परिषद का पंचायत स्तर पर संगठन बनाकर पार्टी को मजबूत करने पर बल दिया गया। जाप नेता मनीष यादव ने कहा कि आज जिले के लोग कोरोना संक्रमण और बाढ़ की विभीषिका से त्रस्त हैं। लेकिन सरकार लोगों की मदद के बजाय आगामी चुनाव के लिए वर्चुअल रैलियां करने में व्यस्त है। कोरोना महामारी का संकट दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। लेकिन इसके रोकथाम के लिए सरकार कारगर कदम नहीं उठा रही है। लोगों में कोरोना और बाढ़ को लेकर चिता का वातावरण बना हुआ है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश सरकार की विफलता को लेकर विस्तृत चर्चा की। कहा कि शहर के बीएड कॉलेज, काशीपुर, आरएनएआर कॉलेज रोड, धर्मपुर, काशीपुर सहित अन्य स्थानों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न है। प्रशासन इस पर ठोस कदम नहीं उठा रहा है। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई। इसमें पार्टी की मजबूती को लेकर सदस्यता अभियान चलाने पर जोर दिया गया। साथ ही कहा कि जिला अंतर्गत कल्याणपुर प्रखंड के नामापुर, कनौजर, मलकौली, जटमलपुर में बाढ़ की स्थिति भयावह बनी हुई है। जिले में हत्या का दौर चल रहा है। शहर के विभिन्न इलाकों में जल जमाव की स्थिति बनी हुई है। इसके उपरांत कमेटी का गठन किया गया। इसमें राजीव राय को उपाध्यक्ष, रौशन कुमार को जिला सचिव, राज यदुवंशी को युवा सचिव मनोनीत किया गया। मौके पर रंधीर कुमार, धर्मेंद्र यादव, रत्नेश कुमार यादव, संतोष, रमेश राय, विजय राम, शिवशंकर सहनी, रवि कुमार, दीपक कुमार, पंकज कुमार, पिटू यादव, इंद्रमोहन, कृष्ण मोहन यादव, राम कुमार, अमरनाथ कुमार, रवि रंजन, सिद्धार्थ यादव, अंकित कुमार आदि उपस्थित रहे।
नून नदी के पानी से कई परिवार हुए विस्थापित यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस