समस्तीपुर। प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली बागमती नदी के जलस्तर में कमी हुई है। वही बूढ़ी गंडक के जल स्तर में वृद्धि की बात नदी किनारे रहने वाले ग्रामीणों ने बताई है। बागमती का पानी अब धीरे-धीरे अन्य पंचायतों में फैलते जा रहा है। पानी फैलने से किसानों की फसल नष्ट होने के कगार पर पहुंच चुकी है। कल्याणपुर नए थाने के पुल के नीचे से पानी का बहाव जखरा, मघुबन, बाकीपुर, फुलहारा, अजना, खजूरी चोर में फैलने लगा है। प्रखंड के किसान इससे परेशान हैं। मंजिल मुबारक के किसान पंकज कुमार साह की 1 एकड़ में लगी मूली की फसल जलजमाव के कारण बर्बाद हो गई है। अमरनाथ सिंह, मिटू सिंह, बांकीपुर के कृष्णदेव साह, राजकुमार राय, चकहैदर के धीरेंद्र चौधरी आदि ने बताया कि कर्ज लेकर की गई खेती को बागमती और लगातार हो रही वर्षा के कारण बर्बाद हो गई है। लाखों रुपए की पूजी कर्ज के रूप में परिणत हो गई है। किसानों के समक्ष भोजन का संकट उत्पन्न हो गया है। सरकार के द्वारा दिए जाने वाला इनपुट अनुदान उंट के मुंह में जीरा के समान है। किसानों ने इसके लिए सरकार से विशेष पैकेज देने की मांग की है।
कार्यपालक अभियंता ने लिया तटबंध का जायजा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस