समस्तीपुर। समस्तीपुर जिला सहकारिता बैंक के उपाध्यक्ष सुनील कुमार ने फसल सहायता योजना की समय सीमा बढ़ाने की मांग विभागीय मंत्री से की है। इस संबंध में भेजे गए पत्र में उन्होंने पोर्टल बंद रहने के कारण बिहार राज्य फसल सहायता योजना खरीफ 2020 अंतर्गत किसानों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 1 अगस्त से बंद रहना बताते हुए इसकी समय सीमा बढ़ाने की मांग की है। उपाध्यक्ष ने कहा है कि 15 अगस्त तक उक्त योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तिथि निर्धारित है। विभाग द्वारा इसके लिए जारी पोर्टल को 1 अगस्त से ही काम नहीं करना बताते हुए कहा है कि इसके कारण किसान निबंधन से वंचित हैं। यदि समय सीमा नहीं बढ़ाई गई तो सरकार की योजना से मिलने वाले लाभ से भी वंचित रह जाएंगे। बाढ़ की विभीषिका से किसानों की बिगड़ी हालत की चर्चा करते हुए सुनील कुमार ने लाखों किसानों की माली हालत के मद्देनजर फसल सहायता योजना की समय सीमा बढ़ाने की मांग की है।
अंग्रेजी व देसी शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस