अंग्रेजी व देसी शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार

समस्तीपुर। मथुरापुर ओपी के दौलतपुर गांव में पुलिस ने छापेमारी कर अंग्रेजी व देसी शराब के साथ कारोबारी को गिरफ्तार किया है। अनि विष्णु प्रसाद सिंह ने बताया कि गश्ती के दौरान सूचना मिली कि दौलतपुर गांव स्थित एक चाय-नाश्ता की दुकान में भीड़ लगी हुई है और लोग शराब पीकर हंगामा कर रहे हैं। पुलिस गाड़ी के पहुंचते हीं सभी भागने लगे। मगर कारोबारी को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया। गिरफ्तार व्यक्ति ने अपना नाम संजीवन सहनी बताया। इसके बाद दुकान व घर में छापेमारी की गई जहां देसी शराब प्लास्टिक के गैलन में छह लीटर और 4 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार