सीतामढ़ी । बथनाहा थाना क्षेत्र के खैरवी गांव में प्राणचंद सिंह नामक अधेड़ व्यक्ति की संदिग्धावस्था में मौत हो गई। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि सोमवार की दोपहर करीब चार बजे पुलिस को जानकारी मिली कि प्राणचंद सिंह की मौत जहरीले पदार्थ के सेवन से हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। स्वजनों द्वारा पुलिस को बताया गया कि पंचायत के ही दोस्तपुर गांव निवासी नागेंद्र राय के पुत्र रत्नेश कुमार मृतक से छह हजार रुपये उधार लिया था।. रविवार की शाम को प्राणचंद, रत्नेश के घर रुपये मांगने गया था। वह देर रात को लौटा तो लड़खड़ा रहा था। उठने की कोशिश करता था लेकिन चक्कर खाकर गिर जा रहा था। थानाध्यक्ष ने बताया कि ऐसी हालत में पुलिस को जानकारी देनी चाहिये थी। समय पर अस्पताल ले जाने की जरूरत थी। रात की घटना की जानकारी पुलिस को उसकी मौत के बाद सोमवार की दोपहर बाद चार बजे दी गई। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस स्वजन के आवेदन का इंतजार कर रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपों एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पिछले सभी रिकॉर्ड टूटे, एक दिन में मिले 203 पॉजिटिव यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस