पीरो में अगले 10 दिनों तक बंद रहेगी मोबाइल की दुकानें

आरा। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पीरो नगर के मोबाइल फोन दुकानदारों ने अपनी दुकानें 10 जुलाई से 19 जुलाई तक बंद रखने का फैसला किया है। इस संबंध में जीरोन प्लस मोबाइल स्टोर के संचालक दिनेश कुमार वर्मा ने बताया कि स्थानीय मोबाइल फोन दुकानदारों की एक बैठक में यह फैसला किया गया कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए दुकानें खोलना उचित नहीं है। जान जोखिम में डाल कर दुकानें नहीं खोली जा सकती है। इस बात पर सहमति बनने के बाद सभी मोबाइल दुकानें अगले दस दिनों तक नहीं खुलेगी। यदि संक्रमण का दौर नहीं थमा तो दुकान बंदी आगे भी जारी रहेगी। इधर जिला व्यवसायी संघ के आह्वान पर दूसरे दुकानदार भी दुकानों को बंद रखने का मन बना रहे हैं।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार