आरा। उच्चतर माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ, जिला इकाई भोजपुर की ओर से अतिथि शिक्षकों की सेवा 60 साल नियमित करने की मांग की गई। इस बाबत संघ प्रतिनिधि मंडल आरा सदर विधायक डॉ. अनवर आलम तथा आरा बड़हरा विधायक सरोज यादव से मिलकर मांग पत्र की एक-एक कॉपी सौंपी। संघ के प्रतिनिधियों ने विभिन्न मांगों को लेकर डॉ.अनवर आलम और सरोज यादव का ध्यान आकृष्ट कराया। इसके बाद विधायक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र भेजा। इसमें बिहार के विभिन्न प्लस टू माध्यमिक विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों को नियमित करने का आग्रह किया गया गया है। इन सभी का शैक्षणिक कार्यकलाप अत्यंत प्रशंसनीय है। इसे देखते हुए उन्होंने सभी अतिथि शिक्षकों की सेवा नियमित करने का आग्रह किया है। भोजपुर जिला इकाई अतिथि शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राघव कुमार ने बताया कि अतिथि शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर भी विधायकों को ज्ञापन सौंपा है। इसमें चार माह से लंबित वेतन के लिए पर्याप्त राशि का आवंटन करने, नियमानुकूल चयन प्रक्रिया, कार्यावधि तथा उपयोगिता को देखते हुए हम सभी की सेवा हमारे पदों पर स्थाई करने, दैनिक पारिश्रमिक के स्थान पर हमारी योग्यता के अनुरूप नियमित मासिक मानदेय प्रदान करने, शिक्षक के ही एक वर्ग अतिथि शिक्षक होने के कारण शैक्षणिक अवकाश का लाभ प्रदान करने, महिला अतिथि शिक्षकों का विशेष अवकाश और मातृत्व अवकाश का लाभ प्रदान करने की मांग की गई है। प्रतिनिधिमंडल में नित्यानंद प्रसाद, सुनील कुमार पांडेय, जीउत कुमार गुप्ता, मनीष कुमार गुप्ता, मो. शमीम, सुबोध कुमार, अमित कुमार सिंह के अलावा कई अतिथि शिक्षक शामिल थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस