समस्तीपुर। पटोरी स्थित प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय के परिसर में डीपीओ के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया। इस शोक सभा में रामार्चा प्रसाद राय, गनौर राय, रामकिशन राय, हरेराम साहू, नारायण महतो, नीरज कुमार, अनुपम भारती आदि मौजूद थे। शिक्षा भवन में भी एक शोक सभा आयोजित कर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया गया है। कार्यक्रम का आयोजन शिक्षा भवन पटोरी में किया गया। इस शोक सभा में संकुल समन्वयक राधारमण, नंदलाल राम, अखिलेश कुमार राय, जगजीवन राम, रविशंकर, ललन कुमार, सुनील रावत, राजीव कुमार, सरोज कुमार, मुस्ताक अहमद, चंदेश्वर पासवान, सुनील कुमार, फजल इमाम, पूनम कुमारी, गुलरेज आरा, रौशन कुमार राय, रामनाथ राय सहित काफी संख्या में शिक्षक व शिक्षा कर्मी मौजूद थे। इन लोगों ने डीपीओ के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए इसे शिक्षा जगत की अपूरणीय क्षति बताया। पूर्व प्रमुख मीना राय ने सरकार से मांग की कि उनके आश्रित को 50 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस