आरा। नियोजित शिक्षकों के प्रति सूबे की सरकार दोहरा मापदंड अपना रही है। ऐसा लगता है कि सरकार जानबूझकर नियोजित शिक्षकों का अपमान कर रही है। चाहे नियोजित शिक्षकों के लिए सेवा शर्त की बात हो या पूर्ण वेतनमान का मामला हो या फिर समय पर वेतन भुगतान का सवाल हो हर मामले में नियोजित शिक्षकों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। ये बातें शिक्षक नेताओं ने शिक्षकों की समस्याओं को लेकर जगदीशपुर पीरो प्रखंड के अगिआंव बाजार आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कही। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष गोरखनाथ सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में मौजूद शिक्षकों को संबोधित करते हुए बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह मंटू एवं टेट-एस्टेट उतीर्ण नियोजित शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने कहा कि राज्य सरकार के निकम्मेपन एवं उदासीन रवैये के कारण शिक्षकों की समस्या बढ़ती जा रही है। सरकार जानबूझकर सामाजिक स्तर पर नियोजित शिक्षकों की प्रतिष्ठा को धूमिल करने का कुत्सित प्रयास कर रही है। सरकार शिक्षकों को ससमय वेतन नही देती पर वोट के लालच में चुनाव को देखते हुए पोशाक, छात्रवृत्ति, साइकिल योजना के लिए अग्रिम भुगतान हो रहा। नेता द्वय ने कहा कि शिक्षक विधानसभा चुनाव में पक्ष एवं विपक्ष के अहमियत को जानेंगे तत्पश्चात किसी दल को मदद किया जाएगा। जरुरत महसूस हुई तो शिक्षकों के बीच से ही किसी को चुनाव में उतारा जाएगा। मंटु ने बताया कि जगदीशपुर विधानसभा के अन्तर्गत सभी संकुल पर बैठक आयोजित कर चुनाव में शिक्षकों की भूमिका पर रणनीति तैयार की जाएगी एवं अगस्त के अंतिम सप्ताह में जगदीशपुर में शिक्षकों का विधानसभा स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के सचिव महिपाल सिंह ने किया। मौके पर उपेन्द्र कुमार सिंह, चन्द्रदेव कुमार सिंह, चौधरी, रजनी कुमारी, जिला उपाध्यक्ष शंकर कुमार, पीरो उपाध्यक्ष अखिलेश कुशवाहा, संकुल समन्वयक अशोक कुमार कुशवाहा, प्रखण्ड प्रवक्ता रवि रंजन कुमार, मनोज कुमार पाठक, सत्येंद्र कुमार, निर्मला देवी, आसमा खातून, देव कुमार सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे।
सड़क व जलमाव को लेकर फूंका पुतला यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस