शाह ने पीएमजीकेएवाई योजना के कार्यान्वयन पर मंत्री समूह की बैठक की

नई दिल्ली, 30 जून (आईएएनएस)। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 80 करोड़ गरीबों के लिए मुफ्त राशन योजना को पांच महीने तक बढ़ाए जाने के बाद यहां अपने नॉर्थ ब्लॉक कार्यालय में मंत्री समूह (जीओएम) की बैठक आयोजित की।शाह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, नरेंद्र सिंह तोमर, रामविलास पासवान और पीयूष गोयल शामिल हुए। बैठक मंगलवार शाम लगभग 5.30 बजे शुरू हुई।

गृहमंत्री ने प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए अपने राष्ट्र के नाम संबोधन के तुरंत बाद बैठक बुलाई। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) को नवंबर तक विस्तारित करने की घोषणा की गई है, जिसमें एक लाभार्थी परिवार के प्रत्येक सदस्य को प्रति माह एक किलो चना के साथ ही पांच किलो मुफ्त चावल या गेहूं उपलब्ध कराया जाएगा।
इस योजना को नवंबर तक विस्तारित करने के बाद मंत्री समूह ने बैठक में इसके प्रबंधन और कार्यान्वयन पर विस्तृत चर्चा की।
इस पांच महीने की अवधि के दौरान, 80 करोड़ से अधिक लोगों को प्रति माह मुफ्त राशन प्रदान किया जाएगा और सरकार इस पर 90,000 करोड़ रुपये से अधिक खर्च करेगी। अगर पिछले तीन महीनों के खचरें को देखें तो यह लगभग 1.5 लाख करोड़ रुपये हो चुका है।
-आईएएनएस

अन्य समाचार