अब चीन में मिला कोरोना से भी खतरनाक वायरस, बन सकता है बड़ी महामारी का कारण, ये हैं लक्षण

इंटरनेट डेस्क। दुनिया में कोरोना वायरस का कहर अभी थमा भी है कि अब इससे भी खतरनाक वायरस ने दस्तक दे दी है। अब चीन में साल 2009 में तबाही मचाने वाले स्वाइन फ्लू के वायरस का एक नया टाइप मिला है।


इस वायरस को एच1एन1 से भी खतरनाक माना जा रहा है। यह जल्द ही किसी भी वातावरण में फैलने में सक्षम है। वैज्ञानिकों ने माना कि स्वाइन फ्लू के वायरस का एक नया टाइप कोरोना से भी बड़ी महामारी फैलने का कारण बन सकता है।

एक रिपोर्ट में के अनुसार, स्वाइन फ्लू का नया वायरस जी4 इंसानों के लिए बेहद खतरनाक है। यह काफी आसानी से महामारी में बदल जाने में सक्षम है। चीनी यूनिवर्सिटी और चीन के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन सेंटर ने भी स्वाइन फ्लू के नए वायरस के पाए जाने की पुष्टि कर दी है।वैज्ञानिकों के अनुसार स्वाइन फ्लू के नए वायरस जी4 के संपर्क में आए व्यक्ति के भी शुरूआती लक्षण फीवर, खांसी और जुकाम हैं।

अन्य समाचार