अब सोने-चांदी की कीमतों में आ गई इतनी गिरावट

इंटरनेट डेस्क। कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच सोने-चांदी की कीमतों में उतार चढ़ाव लगातार जारी है। इसी कारण एक बार फिर से सोमवार को घरेलू सर्राफा बाजार में सोने की हाजिर कीमतों में गिरावट देखने को मिली।


सोने की हाजिर कीमतों में सोमवार को 26 रुपए की गिरावट देखने को मिली। सोने की कीमतों में आई इस कमी के कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को भाव 49,245 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया है।
इससे पहले सोने का भाव 49,271 रुपए प्रति दस ग्राम था। वैश्विक स्तर पर भी सोमवार को सोने की हाजिर कीमत में गिरावट आई है। हालांकि सोमवार को चांदी की हाजिर कीमतों में लगभग स्थिरता देखने को मिली।

चांदी की कीमत में सोमवार को चार रुपए की मामूली गिरावट देखी गई। इससे चांदी की कीमत 49,461 रुपए प्रति किग्रा पर पहुंच गई। इससे पहले चांदी की कीमत 49,465 रुपए प्रति किग्रा थी। शादी के सीजन में अभी भी लोगों के पास सस्ता सोना खरीदने का मौका है, क्योंकि आगामी दिनों में इसकी कीमत और भी बढ़ सकती है।

अन्य समाचार