ऐसे लोगों को ज्यादा से ज्यादा होता है हार्ट-अटैक का खतरा : शोध

आए दिन डॉक्टर्स को कई ऐसे केस देखने को मिलते हैं जिसमे रोगी हार्ट पेशेंट होता है| इस बात को लेकर एक शोध किया गया की आखिर इतनी आबादी में अधिकतर लोग हार्ट पेशेंट क्यों हैं?

‍♂️ और कौन से लोग हृदय सम्बन्धी समस्याओं से गुजरते हैं?
स्टडी के दौरान शोधकर्ताओं ने सात साल में कुल एक लाख छप्पन हजार हॉस्पिटल्स के हार्ट पेशेंट के डाटा की जाँच और उस तर्क पर रिजल्ट निकाला गया|
ये था रिजल्ट
रिपोर्ट में आया रिजल्ट चौंका देने वाला था, उसमे पाया गया की नवयुवक और जॉब व भागदौड़ करने वाले लोग हार्ट अटैक की समस्याओं से ज्यादा पीड़ित थे|
ऐसा इसलिए था क्योंकि, इन व्यक्तियों में काम का बहुत ज्यादा प्रेशर होता है और इससे हार्ट अटैक व दुसरे दिल की बीमारियों का खतरा बहुत ज्यादा हो जाता है|

अन्य समाचार