अन्नानास खाने में टेस्टी होने के साथ-साथ सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। इसके अंदर भारी मात्रा में पोषक तत्व मौजूद होते हैं इसे काटकर खाना हो या फिर का जूस निकालकर पीना हो इसका सेवन करने से इम्युनिटी बढ़ती हैं। ऐसे में बीमारियों के लगने का खतरा काफी हद तक कम होता है यह पाचन शक्ति को बढ़ाने के साथ-साथ कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से भी बचाव करता है। ऐसे में आप इसे अपनी डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए आपको बताते हैं अनन्नास के द्वारा मिलने वाले फायदों के बारे में।
इसमने कैल्शियम आयरन मैग्नीशियम फाइबर विटामिन आदि भारी मात्रा में पाए जाते हैं। विटामिन की अधिक मात्रा में होने से इसका स्वाद थोड़ा सा खट्टा होता है ऐसे में यह पाचन क्रिया को मजबूत करने में मददगार साबित होता है। इसके साथ ही रोगों से लड़ने की शक्ति भी रखता है।
आज के समय में तनाव होना एक आम बात है ऐसे में अनानास का जूस पीना काफी फायदेमंद है। इसमें मौजूद पोषक तत्व तनाव को कम करने के लिए मददगार साबित होते हैं अनन्नास में विटामिन कैल्शियम एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं। इनका नियमित सेवन करने से कैंसर जैसी जानलेवा बीमारियों से लड़ने में भी शक्ति मिलती है