समस्तीपुर। एक ओर लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी जारी है। वही सरकार और महकमा धीरे धीरे इससे अपना हाथ पीछे खींचते जा रही है। पहले तो बाहर से आने वालों को क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया। फिर नई व्यवस्था में सभी को होम क्वारंटाइन किया गया। तत्पश्चात सैंपलिंग के बाद संबंधित संदिग्ध मरीजों को आइसोलेशन सेंटर में भर्ती किया जाता था। बाद के दिनों में सैंपल लेने के पश्चात सभी को उसके घर भेजा गया और पॉजिटिव पाए जाने पर घर से उठाकर आइसोलेशन सेंटर में तब तक रखा जाता था जब तक कि उक्त मरीज का रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं हो जाए। लेकिन अब हालात यहा तक पहुंच गया कि पॉजिटिव मरीजों को भी आइसोलेशन सेंटर या कोविड सेंटर में नहीं रख घर में ही क्वारंटाइन किया जा रहा है। रविवार को अनुमंडलीय अस्पताल रोसड़ा स्थित आइसोलेशन सेंटर से ऐसे 18 संक्रमित मरीजों को दवा के साथ होम क्वारंटाइन में भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार यह सभी मरीज अनुमंडल के रोसड़ा, सिंघिया एवं विथान के रहने वाले हैं। 10 दिन पूर्व कोविड-19 जाच में पॉजिटिव पाए जाने पर सभी को रोसड़ा के आइसोलेशन सेंटर में भर्ती किया गया था और बगैर किसी जाच या रिपोर्ट के ही इन सभी मरीजों को अस्पताल के पर्ची पर स्ट्रिक्टली होम क्वारंटाइन लिखकर अपने-अपने घर भेज दिया गया। सरकार और महकमा की इस व्यवस्था से निश्चित रूप से कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा होगा। और संबंधित क्षेत्र के लोगों में एक दहशत का माहौल बनना भी तय है। इस संबंध में पूछे जाने पर अनुमंडल अस्पताल रोसड़ा के उपाधीक्षक डॉ. राणा विश्व विजय प्रताप सिंह ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार 10 दिनों तक आइसोलेशन सेंटर में रहने वाले पॉजिटिव मरीजों में कोरोना संक्रमण का लक्षण नहीं दिखने पर उसे होम क्वारंटाइन में भेजना है। रविवार को ऐसे 18 मरीजों को संबंधित दवाओं के साथ उन्हे घर भेज दिया गया है।
अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सक का निधन, शोक की लहर यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस