समस्तीपुर। उजियारपुर प्रखंड में कोरोना पॉजिटिव हुए अधिकारी के स्वास्थ्य में सुधार है। साथ ही उनके संपर्क में आने वाले प्रखंड कर्मी एवं अन्य लोगों की भी कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है। इससे प्रखंड परिसर में फैले दहशत का आलम में कमी आयी है। बीडीओ के प्रभार में सीओ संजय कुमार महतो ने बताया कि संपर्क में आए कर्मी एवं आसपास के 90 लोगों की स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल लिया था। जिसकी रिपोर्ट निगेटिव पायी गई है। उन्होंने कहा कि बीमार हुए अधिकारी का भी स्वास्थ्य बेहतर है। जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिलने की सूचना मिली है। बताते चलें कि विगत 22 जून को प्रखंड के शीर्ष अधिकारी की रिपोर्ट पॉजिटिव होने की सूचना मिलते ही अधिकारियों, कर्मियों के अलावा जनप्रतिनिधियों में भी दहशत का आलम व्याप्त हो गया था।
फूड सिक्योरिटी और न्यूट्रीशन पर पड़ा कोरोना वायरस का प्रभाव यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस