आपको कई ऐसे कपल दिख जाएंगे जिनमें शादी (Marriage) से पहले तो बहुत प्यार होता है। वहीं शादी के बाद वही रिश्ता टूटने की कागार पर आ जाता है। वहीं कई बार ऐसे रिश्ते टूट भी जाते हैं क्योंकि दोनों का साथ में पहना न मुमकिन सा हो जाता है। वहीं अगर शादी से पहले अपने होने वाले पार्टनर पर थोड़ा ध्यान दिया जाए, तो इस स्थिति से बचा जा सकता है। शादी करने ने पहले आपको अपने होने वाले पार्टनर के बारे में अच्छे से सोच लेना चाहिए। वहीं आज हम आपको कुछ बातें बताने जा रहे हैं जिसके जरिए आप पता लगा सकते हैं कि शादी के बाद आपका रिश्ता टिकेगा या नहीं।
लोनली फील होना
आप अपने पार्टनर के साथ रिश्ते में होने के बाद भी लोनली फील करते हैं। जब आप उनसे बात करते हैं तो आपको लगता है कि उनको आपकी फिक्र नहीं है। वहीं अगर आप इस जोन में हैं तो आपको उस शख्स से शादी करने के ख्याल को एक बार सोच लेना चाहिए। शादी से पहले डेटिंग वो टाइम होता है जब आप दोनों एक दूसरे की काफी केयर करते हैं। वहीं अगर उस वक्त भी अकेलापन महसूस करते हैं , तो आपको अपने फैसले पर थोड़ा सोचने की जरूरत है।
रिस्पेक्ट न मिलना
हर रिश्ते में रिस्पेक्ट होना बहुत जरूरी है। आपके रिश्ते में प्यार तो है, लेकिन सम्मान की कमी है, तो यकीन मानिए आपका रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं टिकेगा। कुछ कपल एक दूसरे की रिस्पेक्ट नहीं करते हैं, ऐसे में दोनों एक दूसरे को नीचा दिखाने में लगे रहते हैं। इस तरह का रिश्ता शादी से पहले तो चल जाता है, लेकिन शादी के बाद ऐसे रिश्ते में सिवाए लड़ाई के कुछ नहीं होता है।
सुशांत सिंह की तरह दिव्या भारती की मौत भी है पहेली, साजिद नाडियाडवाला से शादी के 10 महीने बाद ही हुआ था निधन
कम्फर्ट फील न करना
कुछ कपल अपनी पर्सनैलिटी और नेचर के कारण आपस में कम्फर्ट फील नहीं करते हैं। दोनों एक दूसरे की कंपनी में काफी अनकम्फर्टेबल होते हैं। ऐसे में आपकी मैरिड लाइफ बर्बाद हो जाती है। शादी के बाद तो दोनों को साथ में ही रहना है, ऐसें में आपको अपने पार्टनर को इग्नोर करना काफी मुश्किल होगा और आप कब तक इग्नोर करेंगे। जिसके लिए आप बहाने बनाकर उनसे दूर रहना का ट्राई करेंगे और आपको यह रिश्ता सिवाए बोझ के कुछ नहीं लगेगा।