देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण की जांच करने वाली लैब की संख्या बढ़कर 1,026 हो गयी है।
डेली न्यूज़ पर छपी खबर के अनुसार, सरकार से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश की और 10 लैब में कोरोना वायरस के संक्रमण के जांच की सुविधा उपलब्ध हो गयी है। इनमें सरकारी लैब की संख्या 741 तथा निजी लैब 285 है।
इस समय वास्तविक समय आरटी पीसीआर आधारित परीक्षण लैब 565 (सरकारी: 360 , निजी: 205) है जबकि ट्रूनेट आधारित परीक्षण लैब की संख्या 374 (सरकारी: 349, निजी: 25) और सीबीएनएएटी आधारित परीक्षण लैब 87 (सरकारी: 32, निजी: 55) हैं।
इन 1,026 लैब ने 26 जून को कुल 2,20,479 नमूनों की जांच की । इस तरह अब तक कुल 79,96,707 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
उल्लेखनीय है कि 23 जनवरी तक मात्र पुणे की एक लैब में कोरोना वायरस संक्रमण की जांच की सुविधा थी। तेईस मार्च तक ऐसी लैब की संख्या बढकऱ 160 हुई और अब देश भर की 1,016 लैब में कोरोना वायरस संक्रमण की जांच की सुविधा उपलब्ध है।
गौरतलब है कि देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के अब तक के सर्वाधिक 18,552 नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों का आंकड़ा 5.08 लाख के पार हो गया है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस के संक्रमण के 18,552 नये मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढकऱ 5,08,953 हो गयी है।
पिछले 24 घंटों के दौरान इस बीमारी से हालांकि एक दिन पहले की तुलना में 23 कम 384 लोगों की मौत हुई है। इससे मृतकों की संख्या बढकऱ 15,685 हो गयी है।
दूसरी तरफ इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है और इसी अवधि में 10,244 रोगी ठीक हुए है , जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 2,95,881 मरीज रोगमुक्त हो चुके हैं।
देश में अभी कोरोना संक्रमण के 1,97,387 सक्रिय मामले हैं। कोरोना महामारी से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में संंक्रमण के 5,024 मामले दर्ज किये गये और 175 लोगों की मौत हुई।
इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढकऱ 1,52,765 और मृतकों की संख्या बढकऱ 7,106 हो गयी है। राज्य में 79,815 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।
राजधानी दिल्ली में भी कोरोना महामारी ने कहर बरपा रखा है और संक्रमण तथा मौत के लगातार बढ़ते आंकड़ों के साथ अब यह देश में दूसरे स्थान पर आ गया है।
पिछले 24 घंटों में 3,460 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा 77,240 हो गया।
इसी अवधि में 63 मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या 2,492 हो गयी। राजधानी में 47,091 मरीज रोगमुक्त हुए हैं , जिन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।