सैनिटाइजर पीने से इस देश में 3 लोगों की मौत, एक ने खोई आंखों की रोशनी

कोरोना के दहशत में लोग कई बार कुछ गलत कदम उठा रहे हैं. आपको बता दें कि ऐसे में खबर है कि हैंड सैनिटाइजर पीने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक शख्स की आंखों की रोशनी चली गई. ये घटना मैक्सिको की है. न्यू मैक्सिको के स्वास्थ्य अधिकारियों ने ये जानकारी दी है.

गौरतलब है कि सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, हैंड सैनिटाइजर पीने की घटना के बाद तीन अन्य लोग गंभीर स्थिति में हैं. ऐसा समझा जाता है कि सभी सातों लोगों ने जो हैंड सैनिटाइजर पिया था, उसमें मेथनॉल था. मैक्सिको के हेल्थ सेक्रेटरी केथी कुंकेल ने कहा कि अगर आपको लगता है कि आपने मेथनॉल वाला हैंड सैनिटाइजर पी लिया है तो मेडिकल हेल्प लें. ऐसा समझा जाता है कि कुछ लोगों ने शराब के विकल्प के तौर पर सैनिटाइजर पिया था.
वहीँ केथी कुंकेल ने कहा कि मेथनॉल पीने वाले लोगों को बचाने के लिए दवा मौजूद है. लेकिन लोग जितनी जल्दी हॉस्पिटल आएंगे, रिकवरी के मौके उतने अधिक होंगे. बता दें कि मेथनॉल की अधिक मात्रा के संपर्क में आने से मिचली, सिर दर्द, वोमिटिंग, साफ दिखाई नहीं देने, कोमा में जाने या नर्वस सिस्टम को स्थाई क्षति पहुंचने की समस्या और मौत भी हो सकती है.

28 जून 2020 राशिफल: इन राशि वालों के धन, यश और कीर्ति में वृद्धि होगी, पारिवारिक समस्या से ग्रसित हो सकते हैं

अन्य समाचार