संसार को एक वर्ष या उससे भी पहले भी कोविड-19 की वैक्सीन मिल सकती

दुनियाभर की निगाहें कोरोना वायरस (Coronavirus) वैक्सीन पर टिकी हुई हैं। इस बीच दुनिया स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक ने बोला है कि वैज्ञानिकों का अनुमान है कि संसार को एक वर्ष या उससे भी पहले भी कोविड-19 की वैक्सीन मिल सकती है।

वैक्सीन को विकसित करने, उसका निर्माण करने व वितरण करने में उन्होंने वैश्विक योगदान के महत्व की बात भी कही है।
यूरोपियन संसद की एन्वायरंमेंट, पब्लिक हेल्थ व फूड सेफ्टी के साथ बैठक में ट्रेडोस घेब्रेयसिस ने कहा, 'वैक्सीन को उपलब्ध कराना व इसे सभी को बांटना एक चुनौती होगी। इसके लिए सियासी इच्छाशक्ति की जरूरत होती है। '
वर्तमान में 100 से ज्यादा कोविड-19 वैक्सीन कैंडिडेट डेवलपमेंट के कई चरणों में हैं।
:
उन्होंने कहा, 'महामारी ने वैश्विक एकजुटता के महत्व पर प्रकाश डाला है। साथ ही स्वास्थ्य को एक लागत के रूप में नहीं, बल्कि निवेश के रूप में देखा जाना चाहिए। '
उन्होंने बोला कि संसार के सभी राष्ट्रों को प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल व संकट की स्थितियों के लिए अपनी तैयारियों को मजबूत करने पर कार्य करना चाहिए। उन्होंने दुनिया स्तर पर यूरोपीय संघ के नेतृत्व की जरूरत पर भी बल दिया।
महानिदेशक ने स्वीकार किया कि सभी ने गलतियां की हैं। उन्होंने सदस्यों से बोला कि एक स्वतंत्र पैनल डब्ल्यूएचओ द्वारा महामारी को लेकर दी गई रिएक्शन का मूल्यांकन करेगा, ताकि गलतियों से सबक लिया जा सके। यह पैनल जल्द अपना कार्य प्रारम्भ करेगा।

अन्य समाचार