अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें 15 जुलाई तक निलंबित रहेंगी

नई दिल्ली, 26 जून (आईएएनएस)। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने शुक्रवार को एक परिपत्र जारी कर अंतर्राष्ट्रीय यात्री उड़ानों के परिचालन पर लगाई गई रोक को आगामी 15 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया। यह प्रतिबंध सभी मालवाहक उड़ानों और डीजीसीए द्वारा विशेष रूप से अनुमोदित सेवाओं पर लागू नहीं होगा।

परिपत्र (सकरुलर) में कहा गया है, सक्षम प्राधिकारी ने फैसला किया है कि भारत आने वाली/जाने वाली अंतर्राष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री सेवा 15 जुलाई 2020 की रात 11:59 बजे तक निलंबित रहेगी।
इससे पहले 20 जून को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा था कि अंतर्राष्ट्रीय उड़ान सेवाओं का फिर से शुरू होना, आगमन देश में सीमा स्वीकृति मानदंडों और यातायात मांग जैसे कारकों पर निर्भर करेगा।
कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए राष्ट्रव्यापी बंद के कारण यात्री हवाई सेवाओं को 25 मार्च को निलंबित कर दिया गया था। हालांकि घरेलू हवाई सेवाओं को चरणबद्ध तरीके से फिर से शुरू किया गया है।
घरेलू उड़ान सेवाएं 25 मई से फिर से शुरू हो चुकी हैं। वर्तमान में एयरलाइंस को केवल अपनी कुल क्षमता का 33 प्रतिशत इस्तेमाल करने की ही अनुमति है।
इससे पहले दिन में पुरी ने ट्वीट करते हुए बताया कि घरेलू उड़ान सेवाएं शुरू होने के बाद देश भर में 21,316 उड़ानों के जरिए अब तक लगभग 18,92,581 यात्रियों ने उड़ान भरी है।
-आईएएनएस

अन्य समाचार