मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के बचे लाभुकों को शीघ्र मिलेगा लाभ

आरा। अति महत्वाकांक्षी लोकप्रिय मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना का पांचवा चरण अब अपने अंतिम दौर में है। ऐसे में भोजपुर जिले में संचालित इस योजना के शेष बचे लाभुकों को शीघ्र ही इस योजना के लाभ से आच्छादित किया जाना है। जानकारी के मुताबिक इस योजना के तहत प्रत्येक पंचायत में पांच लाभुकों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा, जिसमें अनुसूचित जाति तथा जनजाति से जुड़े 03 तथा अति पिछड़ा वर्ग से जुड़े 02 लोग शामिल होंगे। कितु, पांचवें चरण में अभी भी जिले के कई पंचायतों में उपरोक्त औपचारिकताएं पूरी नहीं हो सकी हैं। इस आशय की जानकारी देते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी माधव कुमार ने बताया कि पांचवें चरण की औपचारिकता पूरी करने के साथ-साथ छठे चरण की तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं। बता दें कि छठे चरण में जुलाई माह के अंतिम सप्ताह तक इस योजना के शत प्रतिशत लाभुकों को आच्छादित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस बाबत 10 जुलाई तक पंचायतवार आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। साथ ही 30 जुलाई तक लाभुकों का अंतिम चयन सुनिश्चित होने के बाद भुगतान की प्रक्रिया शुरू होगी। भुगतान हेतु प्राप्त आवेदन की तिथि से सात दिनों के भीतर लाभुकों के बैंक खाते में राशि भेज दी जाएगी। इस योजना के तहत 01 लाख रुपए तक की राशि का भुगतान वाहन खरीदने के लिए किया जाता है।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार