पुलिस बैंड के जवानों ने संगीत की मधुर लहरियां बिखेरते हुए लोगों को दिया जागरूकता का सन्देश

जयपुर . कोरोना से बचाव के लिए चलाये जा रहे जागरूकता अभियान के तहत शुक्रवार को पुलिस बैंड के जवानों ने जयपुर न्यू गेट से त्रिपोलिया बाजार होते हुए बड़ी चौपड़ तक मार्च पास्ट किया.

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त एवं निर्भया टीम की नोडल अधिकारी सुनीता मीना के नेतृत्व में पुलिस बैंड के जवानों ने संगीत की मधुर लहरियां बिखेरते हुए मार्च पास्ट कर लोगों को जागरूक किया. बैंड के जवानों ने पट्टिकाओं के माध्यम से सन्देश दिया कि पुलिस प्रशासन कोरोना को हारने के लिए प्रतिबद्ध है.
पट्टिकाओं के माध्यम से सन्देश
सोशल मीडिया के भ्रामक संदेशों पर ध्यान ना दें ,साबुन से बार बार हाथ धोएं ,कोरोना खत्म नहीं हुआ है, बचाव के लिए आपकी सावधानी व सहयोग जरुरी है, बाहर निकालें तो मास्क जरूर पहनें, हमारी छोटी सी लापरवाही कोरोना संक्रमण बढ़ा सकती है, बुखार- खांसी - साँस कि तकलीफ पर अस्पताल जाएं, एक दूसरे से दो गज कि दूरी बनाये रखें, होम- संस्थागत क्वारेन्टीन सलाह का पालन करें, रोगी एवं जरूरतमंदों की मदद करें, भीड़ व समारोह से बचें, जयपुर पुलिस हमेशा आपके साथ है.
बैंड का मार्च पास्ट जयपुर के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा.

अन्य समाचार