आरा। प्रखंड कार्यालय में आवासीय प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र व जाति प्रमाण पत्र बनवाने को लेकर आरटीपीएस काउंटर पर छात्र-छात्राओं व महिलाओं की कतार लग रही है। वहीं काउंटर पर छात्र-छात्राओं ने शारीरिक दूरी का पालन की धज्जियां उड़ती दिखी। छात्र-छात्राओं ने बताया कि एडमिशन, नौकरी व अन्य कार्यो में आवासीय व जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता है। ऑन लाईन अभी बंद बता रहा है। जिससे हमलोगों को यहां आना पड़ रहा है। वहीं दो आरटीपीएस काउंटर है जिसमें एक महिला व एक पुरुष कर्मचारी कार्यरत हैं। बताया जाता है कि लॉक डाउन में दो माह से प्रखंड में कोई काम नही हो रहा था अब ब्लॉक खुलने पर लोग काम कराने को पहुंच रहे हैं। अंचलाधिकारी उदयकांत चौधरी ने बताया कि स्वाभाविक हैं कि काफी दिनों से काउंटर बंद था। एडमिशन का समय है तो बच्चों की भीड़ बढ़ी है। उन्होंने बताया कि वे स्वयं काउंटर के पास जाकर शारीरिक दूरी का पालन करवाएं। यहां के लोगों को भी जागरूक होना पड़ेगा।
मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के बचे लाभुकों को शीघ्र मिलेगा लाभ यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस