इंटरनेट डेस्क। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अब भारतीय रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत भारतीय रेलवे ने 12 अगस्त तक सभी सामान्य रेल सेवाओं को बंद कर दिया गया है। इसके बाद लोगों द्वारा यही कयास लगाए जा रहे हैं कि देश में एक बार फिर से लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाया जा सकता है।
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार को देखते हुए केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने 30 जून तक लॉकडाउन 5.0 को लागू किया था। हालांकि इस दौरान केंद्र ने लॉकडाउन को चरणबद्ध तरीके से समाप्त करने की प्रक्रिया भी जारी की थी। अब लॉकडाउन 2 की तैयारियां की जा रही है।
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पश्चिम बंगाल सरकार राज्य में लॉकडाउन को 31 जुलाई तक बढ़ा चुकी है। हालांकि पश्चिम बंगाल सरकार ने लॉकडाउन को कुछ निश्चित छूटों के साथ बढ़ाया है। भारतीय रेलवे ने एक आदेश जारी कर सभी सामान्य पैसेंजर सर्विस ट्रेनें जिसमें मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं को 12 अगस्त तक बंद कर दिया है।