जब लोग प्यार में पड़ते है, तो शुरुआत में ही एक दूसरे पर अधिकार जमाने लग जाते है | उन्हें ये सोचकर अच्छा लगता है कि सामने वाला उनके अनुसार चल रहा है | आपकी जानकारी के लिए बता दे नए रिश्ते में ऐसा करना बिलकुल गलत है | आपका ऐसा बर्ताव रिश्ते को शुरू करने से पहले ही खत्म कर सकता है |
कई बार लोग पहली मुलाकात में ही अपना दिल खोलकर रख देते है | बड़े बड़े वादे कर लेते हैं, जीने मरने की कसमे खा लेते है | हालाँकि ऐसा हो सकता है कि सामने वाला इससे थोड़ा असहज हो, लेकिन वो इस पर ध्यान नहीं देता है | ऐसे में जरूरी है, कि आप पहले एक दूसरे को अच्छे से जान ले | इसके बाद ही अपने दिल की बात कहे |
नए रिलेशनशिप में किसी भी तरह की उम्मीद करना आपके लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है | क्योंकि यदि आपको लगता है कि आप जिस तरह से अपने पार्टनर की केयर कर रहे है, प्यार कर रहे है | हो सकता है कि वे अभी उस स्तर पर ना पहुंचे हो | ऐसे में यदि आपको लगता है कि आपका पार्टनर भी वैसा ही व्यवहार करेगा जैसा आप कर रहे है | तो आप गलत हो सकते है, इसीलिए शुरुआत में जितनी कम उम्मीदे होगी, उतना ही बेहतर है |
ऐसा हो सकता है कि आपको अपने पार्टनर कि कोई बात पसंद नहीं हो , या उसका किसी से बात करने आपको पसंद ना हो | इसका मतलब ये नहीं है कि आप उसे इसके लिए बार बार टोकने लगे | कई लोग तो अपने पार्टनर के रहन सहन कपड़े पहनने के स्टाइल को लेकर भी टोका-टाकी करते है | बता दे ये सभी चीजे आपके रिश्ते को खराब कर सकती है |