देश में कब से शुरू होगी नियमित यात्री ट्रेन सेवाएं? मिल रहे हैं ये संकेत

इंटरनेट डेस्क। कोरोना संकट के बीच केन्द्र सरकार की ओर से छूट का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। हालांकि कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अभी नियमित ट्रेनों के यात्रियों को राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।


रेल मंत्रालय ने 14 अप्रैल को या उससे पहले बुक किए गए सभी टिकटों को रद्द करने और टिकटों का पूरा रिफंड जेनरेट करने का फैसला लेकर इस प्रकार के संकेत दे दिए हैं। केन्द्र सरकार के इस फैसले के बाद तो अब ये माना जा रहा है कि कम से कम जुलाई महीने तक तो नियमित ट्रेनों का संचालन नहीं होगा। अगस्त के महीने में देश में नियमित ट्रेन सेवा को बहाल किया जा सकता है।

केन्द्र सरकार के इस फैसले के बाद रेलवे ने 14 अप्रैल को या उससे पहले बुक किए गए सभी नियमित ट्रेनों के टिकटों को कैंसिल कर दिया है। गौरतलब है देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में अब कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 4,73,105 हो गई है। केन्द्र सरकार कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच ही अब अनलॉक 2 को लेकर तैयारी कर रही है। अनलॉक 1 समाप्त होने जा रहा है।

अन्य समाचार